रविवार, 28 अक्टूबर 2018

Astro sat Our Foray into Space Observatory

Astrosat Our Foray into Space Observatory
Posted by Adhyapak ki Soch , Oct 29, 2018
India's premier space research organization ISRO has many feathers on its cap since its inception in 1962. Beyond the usual proud suspects for a quiz question maker about the launches of first satellite Aryabhata 1 in 1975, Chandrayaan in 2008 and Mars Orbiter in 2013, something very interesting that happened in September 2015 which, I guess, almost missed the science teacher's radar. India launched ASTROSAT, its 1st major space observatory. 
What is a space observatory? 
Take the example of physicians (including quacks!). They (visually) observe the signs of their patients, diagnose the ailment and treat it accordingly. But eyes have very limited utility. A microscope, an X Ray machine, a CT scan or an MRI machine - they add more to the simple visual observation. These modern 'eyes' are now a prerequisite for precise & accurate diagnosis. They also debunk the quacks in no time. What is true for a physician as far as their tools & means are concerned, the same can be said about astronomers. Night sky watching was a visual past-time from time immemorial. The folklore around stargazing is imaginative and deeply diverse, seeped in local culture. Modern astronomy needed its #breakfree movement. Improvements in the tools of observation (read telescope) ultimately debunked the grand narrative of perfectly shaped 'heavenly' bodies that are earth-centric. What microscope did to biology & medical science, the telescope started the same for astronomy. But then, all the observations done through giant telescopes spread across many places on earth could capture only a glimmer of what is on offer. The universe is much more interesting than the usual stars , planets and human made satellites that we can see through the telescope. The other distant stars, galaxies, supernovae, super galaxies they talk a different electromagnetic spectral language than the usual visible spectrum (the 400nm to 800nm range), what our eyes & even the powerful optical telescopes are accustomed to seeing. They cannot see X rays coming from the galaxies, they cannot detect the UV or IR radiation. What is beneficial for the human kind's survival - the protective ozone layer - is a biggest obstacle for astronomic research. We had the instruments, but the earth's atmosphere was a drawback. That is when the art & technology of launching mini observatories in space came handy. The NASA & ESA let the floodgates open with the launch of Hubble Space Telescope & Chandra X space telescope, thereby revolutionizing the field of multiwavelength astronomy like never before. The era of observatories in space just began. 
See the image shared below, courtesy NASA. The same night sky when seen under different wavelengths adds lot more to our understanding of the distant objects that drew an awe in us. 
Astrosat was India's moment to join the elite league of space astronomy. 
As T V Padma writes in Nature: 
"India has had ground-based telescopes for decades, including the Giant Metrewave Radio Telescope near Pune and the Indian Astronomical Observatory in the Himalayan cold desert of Ladakh. But although these can detect radio waves and infrared radiation, which easily penetrate Earth’s atmosphere, they cannot monitor higher frequencies that the atmosphere tends to block — most ultraviolet light, for example, and all X-rays and γ-rays. Without a space telescope of their own, Indian scientists have had to rely on ones operated by NASA and the European Space Agency (ESA) to study such radiation bands, which carry information about exotic neutron stars, newly born or exploding stars and the spiralling hot gases around black holes.
“Often, as we do not know the exact specifics of the telescope design, we are not able to tune our research proposals accordingly,” says Varun Bhalerao, an astrophysicist at India’s Inter-University Centre for Astronomy and Astrophysics (IUCAA) in Pune.
Indian astronomers have long been at a disadvantage for X-ray and ultraviolet studies, says Somak Raychaudhury, who is the director of the IUCAA and has been involved with ASTROSAT since its inception. Orbiting 650 kilometres above Earth, ASTROSAT will collect data on this portion of the light spectrum, giving Indian scientists faster — and guaranteed — access to the information."...
To make telescopes which can withstand thrust of a rocket launch & operate at extreme vacuum at 650km from earth, it indeed was a culmination of decades of expertise & experience. A project that was conceptualized in 1996, ready with report in 2002, got it's budget approved in 2004, it was supposed to be launched by 2009. On Science Express, the world's most visited science exhibition train, the author & his fellow communicators were previleged to share the story of Astrosat to the wagon dedicated to astronomy. A miniature model (& the Chandrayaan model) that was on display has always evoked the question from the visitors 'Why study space that too at a cost of 178Cr?'.
Neil deGrasse Tyson, a true heir to Carl Sagan's school of science communication also the director of Hayden Planetarium answers that kind of question so powerfully.
Coming back to the saga of Astrosat, the delay was because of gradual understanding of the kind of payload India wished to put. Here is a primer on it from Arvind Gupta.
Come, let's see stars & galaxies from fresh eyes beyond the usual visible range. Let's expand and explore our vision to stargazing!
Also find two attachments below (one a ISRO booklet with more technical details and the second one for making a paper model of it). Click on it to download.
The author wishes to thank Amol Kate, then a Science Educator at Vikram A Sarabhai Community Science Centre for stoking the curiosity in stargazing.

गुरुवार, 25 अक्टूबर 2018

Experimental Learning

Taking forward MHRD’s vision of experiential learning in government schools

Posted by: Adhyapak ki soch
Source: Sri Aurobindo Society
With ample resources and teachers fully equipped, private schools in India have been shifting their focus from traditional methods of teaching to activity-based learning. However, the Ministry of Human Resource Development (MHRD) too has felt the need to introduce child-centric education in government schools and have initiated steps towards preparing and training teachers to incorporate learning in students’ day-to-day routine in the given limited resources and encourage creative thinking in them.This approach will help improve learning outcomes and put a check on the drop-out rate of students in the given limited resources.
 
Sri Aurobindo Society’s one of its kind initiative- Innovative Pathshala- aligns with MHRD’s vision. Innovative Pathshala is the new age guide for experiential teaching in government schools. It is completely based on the Society’s largest mass-education outreach program Zero Investment Innovations for Education Initiatives (ZIIEI) that aims to bring out the best practices of teachers at the grass roots and scale them up to thousands of schools.
 
Innovative Pathshala is the renovation of the existing school syllabus, converted into evolving experiential learning content. It is compliant with the National Curriculum Framework 2005 and mapped with state-level curriculum for the whole academic year to impart value education through life skills and achieve learning outcomes specified by the Ministry of Human Resources and Development. It also focuses on learning outcomes for children with special needs.
 
How can teachers incorporate everyday activities of students in the learning process? Here are some activities that teachers can conduct for Class I students.
 
Subject: English

Chapter 1: Letters and Sounds

Overview

The chapter focuses on English alphabets, their pronunciation, and different objects starting with a given alphabet.

Objectives

    • To enable students to name familiar objects in pictures and associate words with pictures.

    • To enable students to respond orally to comprehensive questions.

    • To impart values through life skills that will be inculcated during the execution of the plan.
Activities

Meditation and Warm-up
This section of the plan deals with meditation, body exercises, and sitting exercises to trigger the lesson. It focuses on breath during meditation and reciting poems with actions as warm-up.
Learning Through Pictures
This technique works as a dynamic teaching methodology focussing on the visual aspects of learning. It depicts the words based on alphabets and encircling the alphabet in the given word.
Wheel Game

The teacher will call one student and ask him to rotate the wheels and map the correct sequence of any one object. This game will go on in the same manner for the rest of the students. The teacher can use this activity for the revision of topic ‘Letters and Sounds’. The wheels must be, properly visible and clear, with colourful pictures and must be easy to rotate.
Wrong Chart Method
The teacher will prepare a chart based on ‘Alphabets and Related Pictures’.
    • The teacher will divide the chart into two parts. In the first part paste the pictures of different objects or things starting with different alphabets.
    • In the second column write the alphabets. Teacher will show this chart to the students. Students will identify and circle the correct alphabet.

 
Sports Grid Game
The teacher will prepare a grid with related pictures of different objects, things, etc.
    • The teacher will give an alphabet to one student and the students will identify the picture related to the alphabet.
    • The same will be repeated with other students and other alphabets. For example, for the alphabet A: Picture on the Grid - Ant, Arm and so on.
Theme-based Attendance
Students will sit in the class in their own places. The teacher will discuss the way of taking attendance with the students.

    • The teacher will call the roll number for the attendance and the student will answer with an alphabet followed by the next student calling out the next alphabet. 'For example: When the teacher calls out Roll Number 1, then the student will respond by calling out A; for Roll Number 2, the next student will respond with B, and so on.'

    •  In case a student calls out a wrong alphabet, the teacher needs to correct it to maintain the sequence.

Naming Method

Teacher will write the alphabets in big fonts on paper chits to be allotted to the children.

    • Teacher will allot 26 students a chit each with an alphabet written on it. This chit will be worn by the student on the pocket with a stapler pin.

    • Students will call each other by the allotted letter for next few days (till they memorise the alphabets). For example: The student with a C on the chit will be called ‘C’.

    • After some time the teacher can add a picture related to the word. This time students will call other student by the name of the object allotted to the student. For example: The student allotted with the alphabet C will be given the picture of ‘CAT’. So everyone will call him by the name of ‘Cat’.

Experiential Learning in Surroundings
After the chapter is taught in the class, the teacher will ask the students to identify the objects, things, etc. In their house and surroundings with the alphabets learned in the class.

Learning Outcomes

    • The students will try to describe the objects starting with the different alphabets there by learning to appreciate the beauty in self and others during the meditation and warm-up exercises.

    • The students will speak and listen to others which will create a ground for effective communication among them during the warm-up activities.

    • The aspects of creative thinking will develop when the students will read the ‘pictures’ and comprehend them and identify the given alphabets in their mind and on paper.

    • The students will improve critical thinking to identify the errors in the given charts and solve the problems thereby deciding the correct sequence or match in the chart or wheel game or answers to the questions in grid game.

    • The students will be able to work in the vicinity of each other or in groups where under the supervision of the teacher, they will learn to cope with their emotions, create space for themselves as well as give space to the other students.

    • All these will help to create values and inculcate a sense of responsibility and care in students towards self, people as well as things around them.
Learning Outcome For Children With Special Needs
LD - Learning Disability, SL - Slow Learner (Borderline Intelligence), ID - Intellectual Disability -Mentally Retarded, ASD - Autism Spectrum Disorder, ADHD- Attention Deficit Hyperactivity Disorder

    • Meditation will improve concentration and creative thinking in children with LD, Mild ID and SL.

    • Learning through pictures is a creative way of providing interactive learning to children and this will improve focus, participation and creativity.

    • Wrong chart will help ADHD child to increase focus in the class room.

    • Wheel game will be very helpful for each child to understand the lesson better.

    • Through grid game activity, children with ADHD, LD and SL will improve their cognitive ability.

    • A child with Nutrition Deficit Disorder (NDD) will be more attentive in the class through the theme-based activity.

    • A child with ID will be able to understand the environment, nature and surroundings through the experiential learning method and will be motivated towards vocational skills like gardening, animal husbandry etc.

सोमवार, 15 अक्टूबर 2018

सरकारी स्कूल में लौटता भरोसा

1 ) सरकारी स्‍कूलों में लौटता भरोसा : एक

यह शिक्षा के निजीकरण का दौर है। यह देश के अभावग्रस्त परिवारों के बच्चों से उनके डॉक्टर, इंजीनियर बनने के सपनों के छिन जाने का दौर है। यह महँगी फीस, महँगे स्कूल और उम्दा पढ़ाई के नाम पर अमीर तथा गरीब बच्चों के बीच शिक्षा की खाई को और भी ज्यादा चौड़ा कर देने का दौर है। यह अमीरों के बच्चों के लिए प्राइवेट स्कूलों का दौर है। इसलिए, यह गरीब बच्चों के लिए सरकारी स्कूलों को उनके हाल पर छोड़ देने का दौर है। इस दौर में हम देख रहे हैं कि सरकारी स्कूलों की हालत किस तरह बद से बदतर बना दी जा रही है। लेकिन, जरा ठहरिए! यह दूर—दराज के ग्रामीण इलाकों में ऐसे शिक्षक और समुदायों के साझा संघर्षों का भी दौर है जो सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता की नींव बन रहे हैं। महाराष्ट्र के सांगली जिले के गाँवों से ऐसे ही स्कूलों की कहानियाँ, जिनमें बदलाव की आहट साफ सुनाई दे रही हैं। ये दृश्य साधारण हैं। लेकिन, इनके पीछे छिपी कहानी असाधारण है। फिलहाल ऐसे छह स्‍कूलों की कहानियों को दर्ज  किया गया है। यहॉं प्रस्‍तुत है पहली कहानी। 
यमाजी पाटलीची वाड़ी शाला
महाराष्ट्र के पुणे शहर के सड़क मार्ग से लगभग दो सौ किलोमीटर दूर यह है यमाजी पाटलीची वाड़ी की प्राथमिक पाठशाला। इस पाठशाला की विशेषता इस वाड़ी (ग्राम) की सम्‍पन्‍नता के बीच मौजूद है।
कोई दो हजार की आबादी वाली इस बसाहट के ज्यादातर बाशिन्दे सोने की कारीगरी के कारण दक्षिण भारत के कई बड़े शहरों के सोना व्यापारियों से जुड़े हैं। साथ ही यहाँ अनार और अंगूर की भी अच्छी पैदावार होती है। लिहाजा, धनी लोगों की इस वाड़ी में सुख-सुविधा की हर चीज उपलब्ध है, बल्कि यहाँ की गलियों में घूमकर तो लगता है जैसे हम पुणे जैसे बड़े शहर की किसी पॉश कॉलोनी में घूम रहे हैं। हालाँकि, यह मुख्य सड़क से बहुत अन्‍दर एक सुन्‍दर और व्यवस्थित वाड़ी है, इसके बावजूद संकरी-पक्की सड़क से होकर प्राइवेट बसें भी आती-जाती हैं।
फिर भी यहाँ अब तक नहीं पहुँची है तो प्राइवेट स्कूल की कोई संस्था। वजह है कि यहाँ के लोगों ने हर बार अच्छी शिक्षा के नाम पर महँगी फीस वसूलने वाले स्कूलों के पैर जमने से रोका। यहाँ के लोगों ने अपनी वाड़ी के सरकारी स्कूल पर भरोसा किया, टीचरों का सहयोग किया और अपने बच्चों को प्रोत्साहित किया, जिसकी बदौलत यहाँ के होनहार बच्चों ने शिक्षा के क्षेत्र में नाम हासिल किया है। यहाँ न सिर्फ बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति देखी जा सकती है, बल्कि इनमें अच्छे संवैधानिक नागरिक बनने की संभावनाएँ भी देखी जा सकती हैं।
खास बात यह है कि इस स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के बच्चे भी यहीं पढ़ते हैं। यहाँ कुल 104 बच्चों को पढ़ाने के लिए दो शिक्षिकाएँ और एक शिक्षक हैं। शिक्षिका साधना चव्हाण बताती हैं, "मेरा बेटा भी यहीं से पढ़कर निकला है। वह अब आठवीं कक्षा में पढ़ता है। ऐसा इसलिए कि हमें खुद अपने पढ़ाने के कौशल पर विश्वास है।" दूसरी तरफ, इस तरह की पहल से सरकारी स्कूल पर लोगों का विश्वास और ज्यादा बढ़ जाता है।
संक्षेप में कहें तो शिक्षा के निजीकरण के इस दौर में जहाँ गाँव-गाँव तक व्यवसायिक स्कूली संस्‍थाएँ खुल गई हैं, वहीं यमाजी पटलीची वाड़ी की पाठशाला उम्मीद के टापू की तरह दिखती है। इस पाठशाला ने अपनी स्थापना के 58 वर्ष पूरे कर लिए हैं। मतलब इस पाठशाला की तीसरी पीढ़ी तैयार हो रही है। इस पीढ़ी की विशेष बात है कि यह सीखने-सीखने की प्रक्रिया को रटने की बजाय गतिविधियों के माध्यम से सीख रही है। यही विशेषता उन्हें पिछली पीढ़ियों से अलग पहचान दिला रही है।
लेकिन इससे भी ज्यादा खुशी की बात यह है कि यहाँ यह इस तरह की विशेषता वाली इकलौती पाठशाला नहीं है। इसके अलावा इस इलाके के कई गाँवों की कई पाठशालाएँ शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षण की विशेष पद्धति के कारण अपनी पहचान बना रही हैं।

2) सरकारी स्‍कूलों में लौटता भरोसा : दो


यह शिक्षा के निजीकरण का दौर है। यह देश के अभावग्रस्त परिवारों के बच्चों से उनके डॉक्टर, इंजीनियर बनने के सपनों के छिन जाने का दौर है। यह महँगी फीस, महँगे स्कूल और उम्दा पढ़ाई के नाम पर अमीर तथा गरीब बच्चों के बीच शिक्षा की खाई को और भी ज्यादा चौड़ा कर देने का दौर है। यह अमीरों के बच्चों के लिए प्राइवेट स्कूलों का दौर है। इसलिए, यह गरीब बच्चों के लिए सरकारी स्कूलों को उनके हाल पर छोड़ देने का दौर है। इस दौर में हम देख रहे हैं कि सरकारी स्कूलों की हालत किस तरह बद से बदतर बना दी जा रही है। लेकिन, जरा ठहरिए! यह दूर—दराज के ग्रामीण इलाकों में ऐसे शिक्षक और समुदायों के साझा संघर्षों का भी दौर है जो सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता की नींव बन रहे हैं। महाराष्ट्र के सांगली जिले के गाँवों से ऐसे ही स्कूलों की कहानियाँ, जिनमें बदलाव की आहट साफ सुनाई दे रही हैं।  फिलहाल ऐसे छह स्‍कूलों की कहानियों को दर्ज  किया गया है। यहॉं प्रस्‍तुत है दूसरी कहानी।   
तुलाराम बुआचा शाला
एक स्कूल की इन तस्वीरों में आश्चर्यजनक जैसा कुछ भी नहीं दिखता। इसके बावजूद इनमें हैरान करने वाली बात तो है। हैरान करने वाली बात यह है कि इस जगह पर स्कूल कैसे हो सकता है!
ये तस्वीरें हैं तुलाराम बुआचा मराठी शाला की। यह महाराष्ट्र में शोलापुर सीमा से सटे जिला परिषद, सांगली की एक प्राथमिक शाला है।
सांगली से 90 किलोमीटर दूर आटपाडी नाम का कस्बा है। स्टेट हाइवे के सहारे दो-सवा दो घण्‍टे में जिले के इस तहसील मुख्यालय तक पहुँचा जा सकता है। इसके बाद, इस कस्बे से एक वन-वे सड़क वीरान इलाके की ओर जाती है। यहाँ से करीब 12 किलोमीटर दूर शेडफले नाम का एक गाँव है। यदि आपके पास अपना कोई वाहन नहीं है तो आटपाडी से शेडफले जाना तकलीफदेह साबित हो सकता है। वजह है कि इस रूट पर राज्य परिवहन की इक्का-दुक्का बसें ही चलती हैं। वहीं, बहुत कम सवारियाँ मिलने के कारण शेयर ऑटो वाले भी इस ओर आना पसन्‍द नहीं करते। लेकिन, शेडफले में स्कूल है और यहाँ स्कूल होने में आश्चर्य करने जैसी कोई बात नहीं।
यहाँ से अनार आदि के खेतों से होकर एक कच्चा और उबड़-खाबड़ रास्ता सोलापुर जिले की सीमा की ओर जाता है। हमारी पैदल यात्रा शुरू होती है यहाँ से। साथ हैं महाराष्ट्र के सरकारी स्कूलों में संचालित मूल्यवर्धन कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर सुनील चौधरी और यहाँ की 12 शालाओं की केंद्र प्रभारी मीना गायकवाड़। यहाँ से गुजरते हुए दूर-दूर तक कोई बस्ती तो क्या आदमी भी नजर नहीं आता। शेडफले गाँव से करीब छह किलोमीटर दूर जंगल से घिरी एक छोटी पहाड़ी पर चढ़ते हुए यदि मीना गायकवाड़ सही दिशा नहीं बतातीं तो हम एक दूसरी ही पगडंडी पकड़ लेते।
और फिर कोई सौ कदमों की दूरी से एक सुन्‍दर और छोटी शाला का भवन दिखने पर हमें खुशी होती है, लेकिन इस जिज्ञासा के साथ कि यहाँ पढ़ने के लिए कितने बच्चे आते होंगे? नजदीक आने पर शाला के शिक्षक सुनील गायकवाड़ हमारा स्वागत करके शाला के भीतर के एक कमरे में ले जाते हैं। इस कमरे में कुल 12 बच्चे पढ़ाई में तल्लीन हैं, जबकि दूसरे कमरे में 8 बच्चे बिना शिक्षक के पढ़ रहे हैं। 20 बच्चे और दो कमरों की शाला में सुनील गायकवाड़ अकेले शिक्षक हैं। यह जब एक कमरे में साथ बैठे दो कक्षाओं के बच्चों को पढ़ाते हैं तो दूसरे कमरे में बैठे दो अलग-अलग कक्षाओं के बच्चे एक साथ बगैर शिक्षक के अनुशासित ढंग से खुद पढ़ना-लिखना सीख रहे होते हैं।
सुनील बताते हैं, "इससे फायदा ही हुआ है। पहली के बच्चे दूसरी के पाठ भी पढ़ते हैं और इसी तरह तीसरी के बच्चे चौथी के स्तर की शिक्षा हासिल कर लेते हैं।" हालाँकि, एक कुशल शिक्षक के बिना बच्चों को यह फायदा मिलना संभव नहीं था। सुनील ने बताया तो हमें यह जानकर आश्चर्य भी हुआ कि यह शेडफले गाँव की ही एक शाला है, जिसका वजूद गाँव से छह किलोमीटर दूर है। असल में इस शाला के आसपास गाँव के किसान अपने खेतों में घर बनाकर रहने लगे हैं और कुछ सालों में इस पहाड़ी के आजू-बाजू के अलग-अलग खेतों में दूर-दूर ऐसे किसानों के कुल 80 घर बन गए हैं। इन्हीं किसानों के बच्चों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला परिषद, सांगली ने इस जगह स्कूल खोला है।
सुनील इसी गाँव से ही हैं और खास बात यह है कि सात साल से इस शाला के बच्चों को पढ़ाने की उनकी लगन रंग लाई है।
यह शाला अब जिले की आदर्श शालाओं में गिनी जाती है। महाराष्ट्र राज्य शिक्षा विभाग ने शिक्षण की गुणवत्ता के मापदण्‍ड पर इसे 'अ' श्रेणी यानी राज्य की सबसे अच्छी शालाओं में स्थान दिया है।

3 ) सरकारी स्‍कूलों में लौटता भरोसा : तीन


यह शिक्षा के निजीकरण का दौर है। यह देश के अभावग्रस्त परिवारों के बच्चों से उनके डॉक्टर, इंजीनियर बनने के सपनों के छिन जाने का दौर है। यह महँगी फीस, महँगे स्कूल और उम्दा पढ़ाई के नाम पर अमीर तथा गरीब बच्चों के बीच शिक्षा की खाई को और भी ज्यादा चौड़ा कर देने का दौर है। यह अमीरों के बच्चों के लिए प्राइवेट स्कूलों का दौर है। इसलिए, यह गरीब बच्चों के लिए सरकारी स्कूलों को उनके हाल पर छोड़ देने का दौर है। इस दौर में हम देख रहे हैं कि सरकारी स्कूलों की हालत किस तरह बद से बदतर बना दी जा रही है। लेकिन, जरा ठहरिए! यह दूर—दराज के ग्रामीण इलाकों में ऐसे शिक्षक और समुदायों के साझा संघर्षों का भी दौर है जो सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता की नींव बन रहे हैं। महाराष्ट्र के सांगली जिले के गाँवों से ऐसे ही स्कूलों की कहानियाँ, जिनमें बदलाव की आहट साफ सुनाई दे रही हैं। फिलहाल ऐसे छह स्‍कूलों की कहानियों को दर्ज  किया गया है। यहाँ प्रस्‍तुत है तीसरी कहानी।      
यमगार बस्ती शाला
इस स्कूल के बनने की कहानी गजब-दिलचस्प है!
बारह साल पहले जब यहाँ यह स्कूल नहीं था तब एक आदमी ने अपनी जमीन दान कर दी। लेकिन, स्कूल के लिए जब भवन उपलब्ध नहीं था तब दो लोगों ने अपने घर दान दे दिए और खुद अपनी-अपनी झोपड़ियों में ही रहते रहे। लेकिन, जब पढ़ाने के लिए कोई शिक्षक उपलब्ध नहीं था तब गाँव का ही एक बी.ए. पास युवक इसके लिए तैयार हुआ, जो महज एक हजार रूपये महीने के वेतन पर लगातार नौ सालों तक पढ़ाता रहा और इस तरह इस बस्ती के छोटे बच्चों को तीन किलोमीटर दूर स्कूल जाने से छुटकारा मिल गया। लेकिन, कक्षा में जब बच्चों को बैठने के लिए कुर्सी-टेबल नहीं थे तब पुणे में नौकरियाँ करने वाले गाँव के अन्य युवकों ने कुर्सी-टेबल उपलब्ध कराए। फिर बच्चों के माता-पिता ने बोर्ड, पंखे और साज-सज्जा के सामान उपलब्ध कराए। ग्राम पंचायत ने 52 इंच का कलर टीवी उपलब्ध कराया और बिजली-पानी की सुविधा दी।
और जब बच्चों ने साल-दर-साल अच्छे परीक्षा परिणाम दिए तब महाराष्ट्र के शिक्षा विभाग का ध्यान इस बस्ती शाला की ओर गया और जिला परिषद, सांगली ने 2014 में इस बस्ती शाला को प्राथमिक शाला का दर्जा दिया और इस जगह पर यह एक नया स्कूल भवन बनवाया। साथ ही यहाँ के शिक्षक को स्थाई नौकरी पर रखा।
अब इस साल से पहली से चौथी तक के 33 बच्चे ऑनलाइन शिक्षण हासिल कर रहे हैं। यानी शिक्षक मोबाइल से वाईफाई कनेक्ट करते हैं और इंटरनेट की मदद से गूगल में जाकर महाराष्ट्र सरकार और जिला परिषद के पाठ्यक्रम सर्च करते हैं और अपनी जरूरत के हिसाब से बच्चों को सम्‍बन्धित पाठ पढ़ाते हैं।
इस तरह, जब देश के बहुत सारे स्कूल डिजिटल बनने की कतार में बहुत पीछे हैं तब महाराष्ट्र के एक सुदूर गाँव का यह स्कूल डिजिटल स्कूलों में शामिल है।
यह है जिला मुख्यालय सांगली से 80 किलोमीटर दूर यमगार बस्ती का स्कूल, जो बनपुरी ग्राम पंचायत के अन्‍तर्गत आता है। इस बस्ती में करीब एक हजार लोग रहते हैं। इन्होंने यह साबित किया है कि जन-सहयोग से किस तरह सरकारी स्कूलों को एक नई पहचान दी जा सकती है और साथ ही इनमें सुधार भी लाया जा सकता है।
अहम बात यह है कि यहाँ के ज्यादातर किसान लोगों ने आने वाली पीढ़ी के लिए शिक्षा का महत्त्व समझा और एक साझा पहल की है। इस पहल का नतीजा बारह साल बाद आज दिखाई दे रहा है। शिक्षा में होने वाले प्रयास तुरन्‍त नहीं दिखते, इसलिए इस बस्ती के प्रयास धीरे-धीरे परवान चढ़े हैं।
आखिर कौन हैं ये लोग? आइए, ऐसे महान लोगों से आपका परिचय कराते हैं। जानते हैं इनके नाम और काम के बारे में।
वर्ष 2005 में तातोवा महाकंडी यमगार नाम के व्यक्ति ने स्कूल के लिए 5,000 वर्ग मीटर जमीन दान दी। इसके बाद जीजाराम यमगार और विश्वास काले नाम के दो व्यक्तियों ने अपने-अपने घर दिए और खुद बाजू की झोपड़ियों में रहे। फिर बिरू नामदेव मूढ़े नाम के नवयुवक ने बारह हजार रूपए सालाना पर बतौर शिक्षक नौ सालों तक बच्चों को पढ़ाया। इसके अलावा कई नाम नींव के पत्थर की तरह हैं।
अब इस स्कूल में दो शिक्षक हैं। एक तो खुद बिरू नामदेव मूढ़े और दूसरे स्कूल के मुख्य अध्यापक भारत भीमशंकर डिगोले।

4) सरकारी स्‍कूलों में लौटता भरोसा : चार


यह शिक्षा के निजीकरण का दौर है। यह देश के अभावग्रस्त परिवारों के बच्चों से उनके डॉक्टर, इंजीनियर बनने के सपनों के छिन जाने का दौर है। यह महँगी फीस, महँगेस्कूल और उम्दा पढ़ाई के नाम पर अमीर तथा गरीब बच्चों के बीच शिक्षा की खाई को और भी ज्यादा चौड़ा कर देने का दौर है। यह अमीरों के बच्चों के लिए प्राइवेट स्कूलों का दौर है। इसलिए, यह गरीब बच्चों के लिए सरकारी स्कूलों को उनके हाल पर छोड़ देने का दौर है। इस दौर में हम देख रहे हैं कि सरकारी स्कूलों की हालत किस तरह बद से बदतर बना दी जा रही है। लेकिन, जरा ठहरिए! यह दूर—दराज के ग्रामीण इलाकों में ऐसे शिक्षक और समुदायों के साझा संघर्षों का भी दौर है जो सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता की नींव बन रहे हैं। महाराष्ट्र के सांगली जिले के गाँवों से ऐसे ही स्कूलों की कहानियाँ, जिनमें बदलाव की आहट साफ सुनाई दे रही हैं। फिलहाल ऐसे छह स्‍कूलों की कहानियों को दर्ज  किया गया है। यहाँ प्रस्‍तुत है चौथी कहानी।      
रानमला बस्ती शाला
एक छोटे-से कमरे के एकमात्र दरवाजे पर हर दिन सुबह-सुबह छोटे बच्चे एक सुन्‍दर रंगोली बनाते हैं, जो अँग्रेजी के किसी एक अक्षर पर आधारित होता है। जैसे कि शुक्रवार को छोटे बच्चों ने अँग्रेजी के एक अक्षर F के आधार पर यह रंगोली तैयार की है। इसमें F से शुरू होने वाले शब्द हैं- Fan, Fox, Foot, Fat।
यह छोटे-से कमरे का एकमात्र दरवाजा है रानमला बस्ती की प्राथमिक शाला का, जो महाराष्ट्र के सांगली जिले से 85 किलोमीटर दूर है।
इस शासकीय शाला के एकमात्र शिक्षक रचनात्मक व्यक्ति हैं और बच्चों के खिलौने बनाने के लिए इन्हें अलग-अलग मंचों पर सरकारी और गैर-सरकारी स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है।
सचिन गायकवाड़ नाम के इन शिक्षक की एक और विशेषता यह है कि यह बाल मन को बहुत गहराई से जानते-समझते हैं और उसी के हिसाब से बच्चों को पढ़ाते-सिखाते हैं।
जैसे कोई भी विषय को पढ़ाने-सिखाने से पहले ये कुछ देर के लिए बच्चों को "साइलेंट" का अनुदेश देते हैं। फिर किसी लघु-गीत या लघु-कथा से भूमिका बाँधते हैं।
उदाहरण के लिए, एक मुद्दे पर बच्चों के भिन्न-भिन्न मत जानने के पहले ये एक लघु-गीत को हाव-भाव के साथ बता रहे हैं। इसमें बताया जा रहा है कि एक बन्‍दर स्कूल जा रहा है, लेकिन स्कूल जाने के रास्ते में उसे कौन-कौन मिल रहा है और वह उन्हें क्या-क्या बोल रहा है। वह कैसी-कैसी हरकतें करते हुए स्कूल जा रहा है।
इनकी शाला में 25 बच्चे हैं। इनमें 15 लड़कियाँ हैं।

5) सरकारी स्कूलों पर लौटता भरोसा : पाँच


यह शिक्षा के निजीकरण का दौर है। यह देश के अभावग्रस्त परिवारों के बच्चों से उनके डॉक्टर, इंजीनियर बनने के सपनों के छिन जाने का दौर है। यह महँगी फीस, महँगे स्कूल और उम्दा पढ़ाई के नाम पर अमीर तथा गरीब बच्चों के बीच शिक्षा की खाई को और भी ज्यादा चौड़ा कर देने का दौर है। यह अमीरों के बच्चों के लिए प्राइवेट स्कूलों का दौर है। इसलिए, यह गरीब बच्चों के लिए सरकारी स्कूलों को उनके हाल पर छोड़ देने का दौर है। इस दौर में हम देख रहे हैं कि सरकारी स्कूलों की हालत किस तरह बद से बदतर बना दी जा रही है। लेकिन, जरा ठहरिए! यह दूर—दराज के ग्रामीण इलाकों में ऐसे शिक्षक और समुदायों के साझा संघर्षों का भी दौर है जो सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता की नींव बन रहे हैं। महाराष्ट्र के सांगली जिले के गाँवों से ऐसे ही स्कूलों की कहानियाँ, जिनमें बदलाव की आहट साफ सुनाई दे रही हैं। फिलहाल ऐसे छह स्‍कूलों की कहानियों को दर्ज  किया गया है। यहाँ प्रस्‍तुत है पाँचवी कहानी।       
मादलमुठी शाला 
"देश भर के गाँवों में ऐसा स्कूल मिलना मुश्किल है।"- यह दावा है मादलमुठी शाला के मुख्य अध्यापक बालासाहेब नाथाजी आडके का। उन्हें अपनी बात पर भरोसा तब हुआ था जब दो वर्ष पहले शोधकार्य से जुड़ी दिल्ली की एक टीम उनकी शाला का निरीक्षण करने आई थी। उस टीम ने देश भर के विभिन्न राज्यों के गाँवों के स्कूलों का दौरा किया था। और उसके सदस्यों ने बताया था कि देश के बाकी ग्रामीण स्कूलों से मादळमुठी गाँव का स्कूल अनोखा है। आखिर क्या खास है यहाँ?
असल में महाराष्ट्र के जिला सांगली से 60 किलोमीटर दूर का यह सरकारी स्कूल एक दर्शनीय स्थल भी है। पहली नजर में यहाँ का विशाल परिसर और बड़ा बागीचा आकर्षित तो करता है, लेकिन अलग-अलग समूह के लोग यहाँ कुछ और ही देखने के लिए आते हैं। मादळमुठी के इस स्कूल को वर्ष 2017 में अन्‍तर्राष्ट्रीय मानक संगठन द्वारा ISO स्कूल घोषित किया गया है।
इस स्कूल के विशाल परिसर का अन्‍दाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पहली से सातवीं कक्षा के कुल 168 बच्चों के शिक्षण के लिए यहाँ सात अलग-अलग बड़े कमरे हैं। इसके अलावा तीन महिला और तीन पुरुष टीचर के लिए दो कमरे अलग हैं। पाँच विशेष कक्ष अलग-अलग विषयों से सम्‍बन्धित संग्रहालयों के लिए आरक्षित हैं। फिर वाचनालय अलग से है। खेल का मैदान और बगीचा तो है ही। दूसरे छोर पर लड़के-लड़कियों के लिए रिफ्रेश-रूम भी हैं।
लेकिन आकर्षण के केन्‍द्र हैं पाँच अलग-अलग कक्षों में संचालित संग्रहालय। यूँ तो यहाँ की सभी सात कक्षाओं के डिजिटल क्लास-रूम हैं, इसके बावजूद अलग से कंप्यूटर-रूम बना हुआ है। यह इस शाला का डिजिटल संग्रहालय है। इसमें बच्चे कंप्यूटर की विशेष कक्षा का अभ्यास करने के अलावा कंप्यूटर और इंटरनेट की दुनिया का विकास-क्रम जानते हैं।
इस शाला की स्थापना का वर्ष 1938 है, लिहाजा पिछले अस्सी वर्षों के स्थानीय अतीत का लेखा-जोखा यहाँ के इतिहास के संग्रहालय में दर्ज है। इसके साथ ही महाराष्ट्र और देश के इतिहास को फोटो-कैप्शन के जरिए संजोया गया है।
यहाँ के बच्चे कई बार गणित विषय में प्रदेश में टॉप आए हैं। यहाँ एक गणित कक्ष भी है, जिसकी दीवारों पर गणित के गूढ़ सवालों को सुलझाने के उपाय हैं। साथ ही कक्ष के बीचोंबीच एक कंप्यूटर भी रखा गया है। इसमें हर कक्षा स्तर के गणित के सूत्र आसानी से सुलझाने के सुझाव दिए गए हैं।
अगला कक्ष विज्ञान के संग्रहालय के लिए हैं। इसमें एक बड़ा फिल्म प्रोजेक्टर लगा हुआ है, जिसमें साइंस से सम्‍बन्धित सामग्री है। साथ ही दुनिया भर के बड़े वैज्ञानिकों के पोस्टर और उनकी खोजों के बारे में जानकारियाँ हैं। साथ ही वैज्ञानिक उपकरण और प्रयोगशाला के लिए अलग सेक्शन भी है। यहाँ से एक रास्ता बगीचे से होकर बाहर के लिए जाता है। रास्ते में कई स्थानीय जीव-जन्‍तुओं के मॉडल हैं।
यहीं अस्सी साल पुराना एक वाचनालय है, जिसमें एक हजार से अधिक पुस्तकें उपलब्ध हैं। स्कूल की दीवारों पर यहीं के शिक्षकों ने भित्ति-चित्र बनाए हैं।
स्कूल की भौतिक व्यवस्था से अलग यहाँ के बच्चे कई बार परीक्षा-परिणाम, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान हासिल कर चुके हैं। वहीं, सामाजिक योजना के तहत 'पानी बचाओ' जैसे अभियानों में तालाब सफाई से जुड़े कार्यों में श्रमदान करते हैं।

6) सरकारी स्कूलों पर लौटता भरोसा: छह


यह शिक्षा के निजीकरण का दौर है। यह देश के अभावग्रस्त परिवारों के बच्चों से उनके डॉक्टर, इंजीनियर बनने के सपनों के छिन जाने का दौर है। यह महँगी फीस, महँगे स्कूल और उम्दा पढ़ाई के नाम पर अमीर तथा गरीब बच्चों के बीच शिक्षा की खाई को और भी ज्यादा चौड़ा कर देने का दौर है। यह अमीरों के बच्चों के लिए प्राइवेट स्कूलों का दौर है। इसलिए, यह गरीब बच्चों के लिए सरकारी स्कूलों को उनके हाल पर छोड़ देने का दौर है। इस दौर में हम देख रहे हैं कि सरकारी स्कूलों की हालत किस तरह बद से बदतर बना दी जा रही है। लेकिन, जरा ठहरिए! यह दूर—दराज के ग्रामीण इलाकों में ऐसे शिक्षक और समुदायों के साझा संघर्षों का भी दौर है जो सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता की नींव बन रहे हैं। महाराष्ट्र के सांगली जिले के गाँवों से ऐसे ही स्कूलों की कहानियाँ, जिनमें बदलाव की आहट साफ सुनाई दे रही हैं। फिलहाल ऐसे छह स्‍कूलों की कहानियों को दर्ज  किया गया है। यहाँ प्रस्‍तुत है पाँचवी कहानी।
कोठीली गाँव
किसी एक छोटे गाँव की प्राथमिक शाला की अपनी वेबसाइट होना विशेष भले ही न लगे, लेकिन क्या यह कल्पना की जा सकती है कि इस शाला की वेबसाइट महाराष्ट्र राज्य के शिक्षा विभाग की वेबसाइट के समानान्‍तर लोकप्रियता हासिल कर रही हो! वह भी महज सात महीने में।
महाराष्ट्र के सांगली जिले की कोठीली गाँव की प्राथमिक शाला के सहायक शिक्षा पीडी शिंदे ने एक ऐसी ही साइट तैयार की है। इस साइट पर बीते साल जून से अब तक करीब सात लाख विजिटर जुड़ चुके हैं। साइट पर विजिटर की गणना करने वाला गजट बताता है कि इससे हर महीने औसतन एक लाख नए विजिटर जुड़ रहे हैं। इतने कम समय में इतनी लोकप्रियता ने खासतौर से राज्य की शिक्षा व्यवस्था से जुड़ी सूचनाओं से ताल्लुक रखने वालों का ध्यान इस ओर खींचा है। इस साइट की खासियत यह है कि इसकी पूरी सामग्री सरल और अनौपचारिक भाषा में है। फिर यह पूरी तरह मराठी भाषा की साइट है। स्कूली शिक्षा से जुड़ी हर आवश्यक जानकारी और सूचना साइट पर अपडेट जाती है।
इस साइट का अपना मोबाइल ऐप और यू ट्यूब चैनल भी है।
इस साइट की लिंक है : www.pdshinde.in